Monday 26 October 2015

darbhanga-news

Darbhanag news

भारत प्रान्त के उत्तरी बिहार में बागमती नदी के किनारे बसा दरभंगा एक जिला एवं प्रमंडलीय मुख्यालय है। दरभंगा प्रमंडल के अंतर्गत तीन जिले दरभंगा, मधुबनी, एवं समस्तीपुर आते हैं darbhanga news,

दरभंगा


दवा दुकानदारों की मनमानी से ग्राहक परेशान

दरभंगा। उत्तर बिहार के सबसे बड़े चिकित्सा हब दरभंगा में औषधी निरीक्षक की उदासीनता के कारण दवा दुकानदार खुलेआम मनमानी करते हैं। दवा की खरीदारी पर पक्का बिल नहीं देकर सादी पर्ची पर सिर्फ दवा का दाम जोड़कर राशि की वसूली करते हैं। पक्का बिल मांगने पर दवा खरीदने वालों के साथ दुकानदार तू-तू-मैं-मैं पर उतारू हो जाते हैं। वे कहते हैं कि भीड़ छंटने तक बिल का इंतजार करना होगा। वहीं दवा दुकान के निरीक्षण के नाम... और पढ़ें »
Updated on: Tue, 27 Oct 2015 01:13 AM (IST)
        

पहुंच पथ के बिना होगी परेशानी

दरभंगा। सुसारी तुर्की पंचायत के नंदापटटी व कोपी चकला को जोड़ने के लिए कमला नदी पर बने पुल तक पहुंच पथ नहीं बनने से मतदान कर्मियों को बूथ तक जाने में परेशानी हेागी। सात करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण कार्य कराया गया। लेकिन, पहुंच पथ नहीं बन सका। बूथों के भौतिक सत्यापन के क्रम में थानाघ्यक्ष सीताराम प्रसाद एवं जीपीआरएस अभय कुमार ने लोगों की समस्या को लेकर मध्य विघालय कोपी चकला, अनुसूचित जाति दरवा... और पढ़ें »
Updated on: Tue, 27 Oct 2015 01:13 AM (IST)
        

नीतीश-लालू का गठबंधन अवसरवादी : रविशंकर

दरभंगा । केंद्रीय संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सूबे में राजग के पक्ष में लहर चलने तथा विकास के लिए राजग की सरकार को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से बिहार का कल्याण नहीं होने वाला है। वे सोमवार को दरभंगा शहर, बहादुरपुर व बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलनों को संबोधित कर रहे थे। शहरी क्षेत्र में वसुधा विवाह भवन में हुई बैठ... और पढ़ें »
Updated on: Tue, 27 Oct 2015 01:13 AM (IST)
        

नेताओं के आगमन से जोड़ पकड़ा चुनाव प्रचार अभियान

दरभंगा । जिले में 5 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर विभिन्न दलों के राष्ट्रीय व राज्यस्तर के नेताओं का आगमन शुरू हो गया है। भाजपा इसमें सबसे आगे दिख रही है। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव इस जिले में एक बार चुनावी दस्तक दे चुके हैं। भाजपा नेता व केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद दरभंगा व मधुबनी जिले में भाजपा सहित राजग के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए दरभंगा में ... और पढ़ें »
Updated on: Tue, 27 Oct 2015 01:13 AM (IST)
        

राजग के शासन में होगा विकास : संजय

दरभंगा । दरभंगा शहरी विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक संजय सरावगी ने सोमवार को रानीपुर पंचायत के गांवों में लोगों को संबोधित करते हुए बिहार के विकास के लिए राजग के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा के सरकार में आने के बाद सूबे का विकास हेागा। उद्योग लगेंगे तथा रोजगार के अवसर मिलेंगे। बिजली, सड़क, कमाई व दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। महागठबंधन तो राज्य में जंगल... और पढ़ें »
Updated on: Tue, 27 Oct 2015 01:12 AM (IST)
        

पुलिस की मुखबीरी फेल, 'खबरी लाल' का अकाल

दरभंगा। नाना पाटेकर और राजकुमार अभिनीत फिल्म 'तिरंगा'में अपने अंदाज में 'खबरी लाल' का करैक्टर कौन भूल सकता है। 'खबरीलाल' पुलिस के लिए ज्यादा विश्वसनीय खबरें लाता था। पुलिस महकमा हो या अन्य कोई सुरक्षा एजेंसियां 'खबरीलाल' के रूप में मुखबीरों का बड़ा महत्व है। यूं कहें तो मुखबीरों की बदौलत ही पुलिस और उन तमाम एजें¨सया अपना काम सहुलियत और जल्दबाजी में सॉल्व कर पाती हैं। गुप्त सूचना के आधार पर किसी घट... और पढ़ें »

      


No comments:

Post a Comment