Wednesday 4 November 2015

दरभंगा-चुनाव-2015

दरभंगा

बूथ मैनेजमेंट के साथ शुरू हुआ डैमेज कंट्रोल

दरभंगा । प्रत्याशियों को थका देने वाले डेढ माह के लंबे प्रचार अभियान से मंगलवार की शाम सुकून तो मिला, लेकिन अब बूथ मैनेजमेंट के साथ डैमेज कंट्रोल की ¨चता सताये जा रही है। जन मानस को अपने पक्ष में करने के बाद उसे मतदान केंद्र तक पहुंचाना और अपने सिम्बॉल का ईवीएम बटन दबवाने के साथ समर्थन की ²ष्टि से कमजोर क्षेत्रों में पैठ बढ़ाकर कम से कम विरोधियों की राह में कांटे बिछाने की मुहिम अब शुरू हुई है। ले...और   




भूल न जाना, अपना वोट जरूर गिराना

दरभंगा। मम्मी, पापा भूल न जाना अपना वोट जरूर गिराना जैसे गगनभेदी नारा लगाते और हाथ में मतदान के लिए प्रेरित करने वाले वाक्य लिखे कार्ड बोर्ड थामे ब्रिलिएंट पब्लि्क स्कूल सोनकी के बच्चों ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाला। सोनकी बाजार सहित आसपास के गांवों का चक्कर काटकर मतदाता जागरूकता रैली वापस स्कूल प्रांगण पहुंची। रैली में शामिल स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने रास्ते में ग्रामीणों के मत,भूल न जाना, अपना वोट जरूर गिराना

...   

समग्र विकास के लिए दें वोट: अशोक

दरभंगा। केवटी विधानसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार सह निवर्तमान विधायक डॉ. अशोक कुमार यादव ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने मतदाताओं से समग्र विकास के लिए वोट देने की अपील की। उन्होंने नयागांव, रजौडा, कमलपुर, रजौडा रहीटोल, समैला, समेत एक दर्जन से अधिक गांवों में मतदाताओं से मिलकर अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए... 
नया बिहार बनाने के लिए करें वोट : अजीत
दरभंगा । बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार डॉ.अजीत कुमार उर्फ अजीत झा ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के अनदामा, दियूनी, जोगियारा, कोकट, उघरा, खैरा, रामपुर, कुशोथर, बसतपुर, डरहार समेत हनुमाननगर प्रखंड के कई गांवों में रोड शो कर मतदाताओं से सहयोग व समर्थन की अपील की। इस दौरान उन्होंने सूबे को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने व नया बिहार बनाने के लिए जअपा के पक्ष में मतदान की अप... 


हर हाल में होगा शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान : डीएम

दरभंगा । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा है कि हर हाल में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान होगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए डीएम श्री रवि ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर दरभंगा जिले को केन्द्रीय सुरक्षा बल की 103 कंपनी 




No comments:

Post a Comment