Saturday 10 August 2019

15-अगस्त-पर-भाषण

15-अगस्त-पर-भाषण

नमस्कार दोस्तों, https://darbhanga-online.blogspot.com/ की तरफ से आप सभी को और आपके परिवार जनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें| आज हम आपके लिए 15 अगस्त पर भाषण का बेस्ट कलेक्शन लेकर आये है.

आज आपको स्वतंत्रता दिवस पर भाषण पढ़ कर बहुत अच्छा लगेगा| आप स्वतंत्रता दिवस का भाषण अपने सभी आपसी लोगों को सूना सकते हैं, स्वतंत्रता दिवस की कीमत को अपने सभी छोटे बड़ों के साथ शेयर कर सकते है.

जो लोग आज स्वतंत्रता सेनानीयों को भूल चुके हैं या जिन्हें स्वतंत्रता दिवस का मतलब भी नहीं पता है इस 15 अगस्त के भाषण के जरिये आप उन्हें देश भक्ति के प्रति जागरूक कर सकते है.

15 अगस्त पर भाषण को आप अपने स्कूल कॉलेज आदि में भी शेयर कर सकते है.

Happy Indian 73rd Independence Day Speech For Students in Hindi Language
15 August Par Bhashan Hindi Mein
Short Speech on Independence Day 15 August in Hindi
Pandra August Par Bhashan
15 August Par Nibandh in Hindi
Best Speech Independence Day 2019 in Hindi
15 August Speech in Hindi 2019
Swatantrata Diwas Par Bhashan Hindi Mai


1. नमस्कार, आप सभी आदरणीय अध्यापकों अभिभावकों और मेरे प्यारे मित्रों| आप सभी को आजादी की ढेर सारी बधाईयाँ

आज के दिन को भारत के इतिहास का सबसे सर्वश्रेष्ठ दिन माना गया है| 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था जिसे आजाद करने के लिए न जाने कितने स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जाने गंवाई थी.


आज का दिन उन सभी शहिदों को याद करने का है उनके इस कर्ज को तो हम कभी नहीं चूका पाएंगे लेकिन इतना जरुर है की उनके द्वारा दिलाई गयी इस आजादी को हम संभाल कर रखेंगे.


ब्रिटीशियों ने जो किया है उससे सिख लेनी है हमें और अपने भारत को इतना मजबूत करना है की कोई और हम पर कब्जा करने की तो दूर की बात है हमारे भारत की तरफ आँख उठा कर भी न देख सके.



हमारे भारत के लिए जीन हस्तियों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है मै उनको नमन करता हूँ और कसम खाता हूँ की अपने भारत के लिए अगर जान भी देनी पड़ेगी तो मैं पीछे नहीं हटूंगा.


भारत माता की जय, भारत माता की जय, बस यही नारा है इन्कलाब जिंदाबाद के लिए मुझे अब मर मिट जाना है “भारत माता की जय”


No comments:

Post a Comment