Thursday 5 November 2020

Self discipline

 आत्म -अनुशासन 


(Self discipline)

सफलता यूं  ही नहीं मिल जाती -इसके लिए प्रयास करने होते हैं | चाहे आपने कितनी ही अच्छी योजना बनाई हो, लेकिन अपनी योजनाएं साकार करने के लिए आपको आत्म-अनिशासित होना होता है | सफल लोग अपने जीवन की जिम्मेदारी लेते हैं | चीजें गलत हो जाने पर भी वे जिम्मेदारी लेते हैं , और चीजे सही होने पर भी वे श्रेय लेते हैं | वे यह सीखते है की आवश्यक परिवर्तन कैसे करे और बुरी आदतों से कैसे छुटकारा पाएं | समय के साथ, लगातार प्रशिक्षण और अभ्यास से आदतें बदल जाती हैं , जिसके लिए आत्म-अनुशासन पर केंद्रित रहना होता है | 


No comments:

Post a Comment