Wednesday 11 November 2020

How does happiness come?

 खुशियां कैसे आती हैं ?

ख़ुशी,अपना आत्म- सम्मान तथा दूसरों से सम्मान प्राप्त करने का प्राकृतिक अनुभव है | खुशी को,किसी चीज से पलायन करने या आंनद की खोज से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए | आप ख़ुशी को सूंघ ,पी या खा नहीं सकते  आप इसे खरीद नहीं सकते , पहन नहीं सकते , इस पर सवारी नहीं कर सकते , इसे निगल नहीं सकते , इंजेक्शन में नहीं ले सकते , या इसके लिए सफर नहीं कर सकते , ख़ुशी कोई परिणाम नहीं है | जो कुछ भी हो रहा हो, उसमें से सर्वोत्तम को खोजना और आशावादी बने बने रहना रहना इसमें इसमें शामिल है | 

        

No comments:

Post a Comment